Sunday, 26 February 2017

Balance Sheet in Hindi बैलेंस शीट क्या होती है?




Balance Sheet in Hindi बैलेंस शीट क्या होती है?
Balance Sheet in Hindi बैलेंस शीट क्या होती है? यदि आप शेयर बाजार Share Market में निवेश करने जा रहे हैं तो इसे समझना बहुत आवश्यक है. ना सिर्फ यह जानना आवश्यक है कि बैलेंस शीट क्या होती है, अपितु यह भी जान लेना चाहिए कि इसे कैसे पढ़ा जाता है और किसी भी कंपनी  की बैलेंस शीट देख कर उस कंपनी की सेहत का कैसे पता लगाया जाए. शेयर बाजार Share Market में निवेश करने वालों के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें Balance Sheet बैलेंस शीट के बारे में पता हो और यह भी ज्ञान हो कि उसे पढ़ते कैसे हैं. यदि आप भी शेयर बाजार Share Market में निवेश करना चाहते हैं तो Stock Exchange में लिस्टेड किन्हीं पांच कंपनियों की Balance Sheet बैलेंस शीट प्राप्त कीजिये और उन्हें स्टडी कीजिये. जब तक आप को यह आत्म विश्वास ना हो जाए कि आप को Balance Sheet बैलेंस शीट की अच्छी तरह से समझा आ गयी है तब तक आप शेयर बाजार Share Market में निवेश करने से बचें.
यहाँ हम आपको हिंदी में बताएँगे कि बैलेंस शीट क्या होती है? बैलेंस शीटको हिंदी में तुलन पत्र या चिट्ठा भी कहते हैं. मगर हम यहाँ बैलेंस शीट शब्द का ही प्रयोग करेंगे क्योकि यही प्रचलित है. आज के पाठ में बहुत से तकनीकी शब्द आयेंगे मगर मैं कोशिश करूंगा की इसे आसान हिंदी में समझाया जा सके.
एक दिए गए समय पर एक व्यापार या संगठन की संपत्ति, देनदारियों, और पूँजी (Share Capital) के  विवरण को बैलेंस शीट कहते हैं। आम तौर पर इसे कंपनी या संगठन के वित्तीय वर्ष के अंत में जारी किया जाता है. बैलेंस शीट को Profit and Loss Account यानी लाभ हानि खाते के बाद तैयार किया जाता है. बैलेंस शीट में मुख्य रूप से निम्न घटक होते हैं :

Balance Sheet in Hindi बैलेंस शीट क्या होती है


Current Assets चालू परिसंपत्तियां : मुख्य रूप से नगदी, बैंक  बैलंस, एडवांस, कच्चा माल जैसे मद इसमें आते हैं.
Investments निवेश : कंपनी द्वारा किये गए किसी भी तरह के निवेश.
Property, Plant and Equipment प्रॉपर्टी, प्लांट तथा इक्विपमेंट :  इन्हें Fixed Assets फिक्स्ड एसेट्स भी कहते हैं. भूमि, भवन, मशीनें, ऑफिस इक्विपमेंट, गाड़ियां फर्नीचर आदि इस मद में गिने जाते हैं. इन्हें Tangible Assets भी कहते हैं. इसका हिंदी अर्थ होगा मूर्त संपत्ति यानी ऐसी संपत्ति जिसे देख छु सकते हैं.  Intangible Assets अमूर्त संपत्तियां: ऐसी संपत्ति जिसे देख छू नहीं सकते. कंपनी की गुडविल या साख कंपनी की Intangible Assets अमूर्त संपत्तियां है. इसके अलावा Copyrights कॉपीराइट, Patents पेटेंट,  Trademarks ट्रेडमार्क्स, Brand names ब्रांड, Domain names डोमेन का नाम भी  Intangible Assets अमूर्त संपत्तियों के उदाहरण हैं. यहाँ आपको बता दें कि अक्सर कम्पनियां बैलेंस शीट में Intangible Assets अमूर्त संपत्तियां अपनी सही कीमत पर नहीं दिखा पातीं. आप ही बताइए गूगल, फेसबुक और फ्लिप्कार्ट के जमाने में आप इन Intangible Assets अमूर्त संपत्तियों की सही वैल्यू कैसे लगा सकते हैं?
Current Liabilities चालू देनदारियां : अधिकतर इस मद में वह खर्चे और देनदारियां होती हैं जो बैलेंस शीट बनाने की तारीख को देय हो चुके हैं. जैसे वेतन, मजदूरियाँ, देय इनकम टैक्स, देय ब्याज आदि.
Long Term Liabilities लम्बी अवधि की देनदारियां : लम्बी अवधि के ॠण, Bond  बॉंड आदि इस मद में होंगे.
यहाँ आपको बता दें कि बैलेंस शीट में हमेशा संपत्तियों और देनदारियों (शेयर पूँजी मिला कर) का टोटल बराबर ही होगा.
मैंने यहाँ कोशिश की है की आसान हिंदी में Balance Sheet in Hindi बैलेंस शीट क्या होती है, समझाया जा सके. इसे कैसे पढ़ा जाता है और किसी भी कंपनी  की बैलेंस शीट देख कर उस कंपनी की सेहत का कैसे पता लगाया जाए यह अगले किसी लेख में दिया जाएगा. आपको यह लेख कैसा लगा टिपण्णी करके जरूर बताएं.

Thursday, 2 February 2017

How to Apply Online for Pan Card In India – पैन कार्ड क्या है? पेन कार्ड कैसे बनाएं ?

पैन-कार्ड के बारे मे संक्षिप्त जानकारी – Basic Information/Importance of Pan Card

(Under Section 139A of the Income Tax Act, 1961,)
Pan-card का पूरा नाम/अर्थ permanent account number होता है| यह दस्तावेज भारत के आय कर विभाग (income tax department) के द्वारा जारी किया जाता है| pan-card बनवाने के लिये आवेदक (applicant) को form no॰ 49A भरना पड़ता है| pan-card के लिये आवेदन फीस 93+14.50 = 107.50 रूपये के आसपास होती है, अलग अलग payment get way के मामूली charges 5 से 10 INR (rupee) अलग से लगेंगे|
Note – भारत सरकार के द्वारा तेय किये हुए आय कर मानक / income tax stages के मुताबिक tax भुगतान के लिये pan-card बनवाना आवश्यक है, (व्यक्ति, कंपनी, HUF, मंडल, etc… के लिये)|

Who Can apply for Pan Card – पैन के लिये कौन आवेदन कर सकता है

Individual – व्यक्ति,
HUF – संयुक्त हिन्दू परिवार (Hindu Undivided Family)
Company – कंपनी
Partnership Firm – साझेदारी फर्म
Organization – मंडल, संघ, ट्रस्ट etc…

Document Required for Pan Card – पैन कार्ड बनवाने के लिये कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है

1, two recent color photographs size of (3.5 cm x 2.5 cm)
2, proof of birth (DOB)- जन्म का प्रमाण
Birth certificate / marriage certificate / passport / driving license   (any one)
3, proof of identity (POI)– पहचान का प्रमाण
Passport / driving license / voter card / arm’s license / आधार card / pension card /             ration card (any one)
 4, proof of address (POA) – घर का प्रमाण
Electricity bill / driving license / passport / आधार card/ water bill / telephone bill / bank statement / credit card statement / pension payment order / property registration document॰ (any one)
Note- सारे प्रमाण A4 साइज़ page मे ही रखे, और self attested रखे, (self signed)
आप जन्म का प्रमाण, पहचान का प्रमाण, घर का प्रमाण, ऊपर दिए किये proofs मे से कौनसा देना चाहते है, वो आप को form application के drop down Manu मे से सिलैक्ट करना होगा|

Pan Card Application Process


Pan Card Step-1 Application form 49A for pan-card – पैन-कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे ढूँढे:

अगर आप पैन कार्ड के लिये online apply करना चाहते है तो आपको नीचे बताई लिंक पर pan-card के लिये form NO॰ 49A मिल जायेगा
इस लिंक को click करने से जो page खुलेगा उसमे नीचे scroll करके जाना है, और left / बायीं ओर एक drop-down मेनू होगा जिसमे click कर के व्यक्तिगत पैन-कार्ड बनवाने के लिये individual चुनना होगा| (Note- अगर आप एक कंपनी या अन्य के लिये पैन नंबर ले रहे हो तो drop down list मे से योग्य विकल्प चुने) ऐसा करते ही form no॰ 49A का फॉर्म display होगा|

ऊपर example के लिये फॉर्म का screen image दिखाया गया है, आवेदक अपना पूरा नाम, सरनेम, लिंग, आय, पहचान पत्र / document of proofs आदि सही सही भर दे|
fees payment कैसे करना है, DD – डिमांड ड्राफ्ट या credit/ debit card से या, Net-Banking से ये भी चुन ले, और अंत मे application submit का बटन दबा दे,

Pan Card Step-2 How to make payment for pan-card fees – पैन-कार्ड फीस का भुगतान कैसे करे

फीस भुगतान के तीन विकल्प है :
Demand draft – बैंक पर जा कर डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर भेजना (डिमांड ड्राफ्ट “एनएसडीएल-पेन” के नाम से बनेगा और मुंबई में देय होगा)॰
Credit / debit card – अपने ATM कार्ड से online भुगतान॰
Net banking –  नेट बैंकिंग भुगतान॰
Note- फॉर्म के अंत मे payment gate way type का option होगा, (close 16 देखे point-2),  
हमेशा भुगतान की रसीद download कर के पास रखे, और submit किया हुआ फॉर्म भी file/image के रूप मे अपने पास save रखे|
और खास जब भी आप भुगतान कर देंगे उसके बाद एक और फॉर्म display होगा, जो आप को download करना होगा| इस फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर, आप को अपने दोनों photos चिपकाने होंगे, और form पे लिखे instruction मुताबिक signature करने होंगे|

Step-3 Download filled application & complete signature $ photo pest process – भरा हुआ फॉर्म download करे और print ले कर के form पर signature करे और फोटो चिपकाएँ

Pan-card application PDF file download कर के form ठीक से verify करके और प्रिंटआउट निकल लें| photos सही जगह ग्लू से चिपकाये, sign बॉक्स के बाहर ना जाये खास देखे, sign photo के face पर नहीं थोड़ा नीचे से ले, pencil या ink- स्याही वाली पेन use ना करे, ऐसी गलतीयों के कारण आपका application reject हो सकता है| कृपया सावधानी से form sign करे, और form भरने से पहेले instruction पेज ध्यान से पढे|
जब आप पैन कार्ड का एप्लिकेशन download करेंगे, वही से आप को भरा हुआ application किस एड्रैस पर courier करना होगा, उस address की details भीprinted मिल जायेगी|
अगर आप के भरे हुए फॉर्म मे और आपके द्वारा दिये गये प्रमाण मे कोई त्रुटि न हुयी तो application भेजने के 15 से 20 दिन के भीतर आप का नया pan-card आप के घर के पते पर by-post courier से आ जायेगा।

Check List for Pan Card

Application form,
Photos and sign form page,
Proofs of birth,
Proof of identity,
Proof of residence,
(if needed- fees paid receipt Xerox copy)
कृपया पूरा लिस्ट देख ले और को भी चीज़ छूट ना जाये यह सुनिश्चित कर ले, और government of India के नये किसी भी बदले हुए नियम की जानकारी के लिये website पर फॉर्म भरने से पहेले guide line page ज़रूर पढ़ ले, (website- https://tin.tin.nsdl.com/pan/)